Wednesday, 28 October 2015







कल, अपनों के साथ कुछ पल बिताकर अच्छा सा लगा
सुकून सा मिला
दिल को ख़ुशी हुई
शायब अब वे सब अपने रहेंगे
बस एक याद बनकर ....
सुश्री रामझीतन करिश्मा (दीया)
diyasansaar.blogspot.com.

Monday, 26 October 2015



जब दिल खुश हो
तब सब कुछ अपने-आप अच्छा लगने लगता है,
अपनों से मिलने की ख़ुशी का जो एहसास है,
अपनों को एक पल देखने का जो सुकून है,
आज ऐसा है लग रहा कि जीवन सार्थक होने वाला है....

                                                                               सुश्री रामझीतन करिश्मा (दीया)

                                                       diyasansaar.blogspot.com 

Sunday, 25 October 2015




हर बार अपनों के लिए
जलाना पड़ा है अस्तित्व मेरा,
अब याद आया है मुझे नाम क्या है मेरा,
खुद जलकर दूसरों को रोश्नी देना है काम मेरा,
दर्द सहकर सबको ख़ुशी देना काम है मेरा, 
इसलिए नाम पड़ा है दीया मेरा ...
सुश्री करिश्मा रामझीतन (दीया)
diyasansaar.blogspot.com

Wednesday, 21 October 2015

जो प्यार ,
जो ख़ुशी अपनों के बीच रहकर,
उस छोटे से घर में ,
उस चार दिवारी में मिलती थी ,
वो ख़ुशी ,
वो शांति ,
वो सुकून ,
वो अपनापन ,
आज बड़े से महल में रहकर भी नहीं मिलती ....
हाय !
नियति का खेल तो देखो आज सब कुछ है फिर भी मेरे दोनों हाथ खाली हैं ,
पीछे देखूं तो अपना कहने वाला कोई भी नहीं ...
निर्जीव से आज ये शरीर लग रहा
अपनों के बिना मेरा अस्तित्व आज मिट चला...


Ramjheetun Karishma (Diya)

Blog: diyasansaar.blogspot.com 

Monday, 12 October 2015









 Yuvaaz 'Hindi Yuvaa Ki Awaaz' युवाज़ 'हिंदी युवा की आवाज़'

2nd Edition,
launched by The Hon (Mrs) Leela Devi DOOKUN-LUCHOOMUN Minister of Education and Human Resources, Tertiary Education and Scientific Research
Venue: Subramania Bharati Lecture Theatre, MGI, Moka, Mauritius
Date: 12 October 2015

Saturday, 26 September 2015

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़

  यह वाकया मंगलवार 8 जून 2021 को फ़्रांस के दक्षिण-पूर्वी इलाके में हुआ जब फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक आधिकारिक दौरे पर थे ।...